चंपावत : कुकड़ोनि गावँ आज भी सड़क से वंचित !
चम्पावत : चम्पावत के ग्राम पंचायत सल्ली के कुकड़ोनि गाँव के ग्रामीण आज भी मोटर मार्ग से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग नहीं होने से गर्भवती महिलाओं, मरीजों , बच्चों को डोली के सहारे 4 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मोटर मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है. कहा कई बार शाशन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक मोटर मार्ग निर्माण का शुरूनहीं हो पाया है।