पिथौरागढ़ : 18000 से अधिक युवाओं को जागरूक करके लौटे कृष्णा , पढ़ें पूरी ख़बर। ।
पिथौरागढ़ : घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ के 15 वर्षीय कृष्णा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से 600 किलोमीटर की दौड़ पर निकले थे ।उन्होंने उत्तराखंड के 13 जिलों में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया । कृष्णा उत्तराखंड के 13 जिलों में नशामुक्ति अभियान चलाकर अब जनपद पिथौरागढ़ लौट आए हैं। उन्होंने राज्य के सभी जिलों में 600 किमी की पैदल दूरी तय कर 18,000 से अधिक लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया.
उनके पिथौरागढ़ पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। प्रबंधक डीसी लुइस ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कृष्णा ने विद्यालय सहित पूरे पिथौरागढ़ का नाम उत्तराखंड में रोशन किया है। 10वीं कक्षा के छात्र कृष्णा ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए अद्भुत था। कहा कि लोगों को जागरूकता के लिए वह अगले साल पूरे भारत में नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय ओली, प्रेमा सुतेरी, सूरज, शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।