हरिद्वार : युवती का अपहरण कर मांगे एक लाख़ , तीनों आरोपी गिरफ़्तार ।
हरिद्वार : जिले के रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण करने वाले तीन आरोपोयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहरण की गई युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया है. इससे पहले आरोपियों ने युवती को छोड़ने के नाम पर उसके परिजनों से एक लाख रुपए की डिमांड की थी. अब आरोपियों को पुलिस कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई जा रही है. आपको बता दें बीती 13 अगस्त को सफरपुर के रहने वाले एक शख्स ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 18 साल की बेटी 12 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे बिना बताए कहीं चली गई है. काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रही है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में गुमशुदगी दर्ज करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू की गयी थी।