पिथौरागढ़ : खर्कदेश (मड़मानले) के ग्रामीणों ने भी अपने क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने की मांग की |
जनपद पिथौरागढ़ के विकास खण्ड मूनाकोट में इन दिनों महाविद्यालय का मामला सुर्ख़ियों में है। पीपलकोट व देवदार के ग्रामीण अपने क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना की मांग पर अड़े हैं। अब खर्कदेश (मड़मानले) के ग्रामीणों ने भी अपने क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने की मांग कर दी है।
आज मड़मानले के ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा खर्कदेश एक बड़ा क्षेत्र है, जो नैनिपातल से शुरू होकर दोबांस और उसके बाद कनालीछीना का आधा हिस्सा टुंडी-बारमो होते हुए नेपाल सीमा तक जाता है। इस क्षेत्र में 35-40 ग्राम पंचायतें आती हैं। उन्होंने कहा खर्कदेश (मड़मानले)में महाविद्यालय खुलने से यहाँ के युवा छात्र छत्राओं को जिला मुख्यालय या अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
बता दें, पीपलकोट में महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर मूनाकोट-पीपलकोट के ग्रामीण विगत 4 दिनों से धरने पर हैं। वहीँ,मर्सोली- देवदार के ग्रामीणों ने भी देवदार में महाविद्यालय शुरू करने की मांग को लेकर कल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।