जौलजीबी : पावरग्रिड द्वारा सतर्कता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन |
जौलजीबी : पावरग्रिड जौलजीबी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह (27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025) के अंतर्गत, इस वर्ष की थीम
“सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” पर स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।

आज दिनांक 1 नवम्बर 2025 को जौलजीबी बाजार में एक वॉकथॉन आयोजित किया गया, जिसमें कई स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर सतर्कता, ईमानदारी और पारदर्शिता का संदेश दिया।

इससे पूर्व, 31 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज, जौलजीबी में विद्यार्थियों के लिए सतर्कता जागरूकता पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने भ्रष्टाचार-निवारण एवं ईमानदारी के महत्व पर अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

उसी दिन, पावरग्रिड जौलजीबी परिसर में वेंडर मीट का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं एवं आपूर्तिकर्ताओं को भ्रष्टाचार से बचाव और पारदर्शी प्रणाली अपनाने के विषय में जानकारी दी गई।

इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में सतर्कता, ईमानदारी और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना था, ताकि आने वाली पीढ़ी एक जागरूक और नैतिक समाज के निर्माण में योगदान दे सके।
यह संपूर्ण कार्यक्रम पावरग्रिड जौलजीबी के इंचार्ज एवं उप महाप्रबंधक श्री संदीप कोठारी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
संवाददाता: हेमंत कुमार, News Pth Tv, पिथौरागढ़
