पिथौरागढ़ : कैसे आपस में भीड़ गए फाइनेंस कंपनी के कुछ लोग एक युवक से ।पढ़ें विस्तार से पूरी घटना ।
नगर पिथौरागढ़ में थप्पड़बाज़ी का एक वीडियो सामने आया है जिसमे दो युवक एक एक अन्य युवक पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक ‘मेरे भाई को मत मारो’ कहता हुवा भी सुनाई दे रहा है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह RTO ऑफिस के निकट अपने प्रतिष्ठान में बैठा हुवा था , इसी दौरान एक फाइनस कंपनी के कुछ लोग वहाँ आये और उसके ऊपर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी। कहा मेरे भाई ने बीच बचाव किया और मैं उनसे जान बचाकर भागा। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वहीँ फाइनेंस कंपनी का पक्ष जानने पर एक कर्मी ने बताया कि एक वाहन उनके कंपनी से वित्तपोषित है। और उक्त वाहन RTO ऑफिस के पास खड़ी थी। फाइनैंस कंपनी में कार्यरत कुछ कर्मी वाहन स्वामी के साथ उक्त वाहन को कब्जे में लेने गए थे। जैसे ही वह वाहन को कब्जे में लेने लगे तो अचानक से बीच में आकर उक्त युवक वाहन को अपना बताने लगा और गाली- गलौच व हाथापाई पर उतर आया। बहरहाल दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।