पिथौरागढ़ : भारत – पाकिस्तान के युद्ध में लड़े थे दुश्मनों से, कल ली अंतिम सांसे ।
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के मदकोट में रहने वाले हवलदार पान सिंह भंडारी का 78 साल कि उम्र मे कल बीती 17 जुलाई को निधन हो गया. आपको बता दें साल 1965 और 1971 मे भारत-पाकिस्तान के युद्ध में दुश्मनों से लड़ने वाले 78 साल के रिटायर्ड फौजी हवलदार पान सिंह भंडारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कल उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने जीवन के 24 साल भारतीय सेना को दिए. इन 24 सालो मे उन्होंने अलग अलग जगहो पर अपनी सेवाएं दी जैसे जम्मू कश्मीर, असम ओर राजस्थान। कल पूर्व सैनिको ने पान सिंह भंडारी की अंतिम यात्रा निकाली व पूरे सैन्य सम्मान के साथ पान सिंह भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया.