हरिद्वार : कानूनगो 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ़्तार।
लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील में विजिलेंस टीम ने बीते दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए कानूनगो को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. आरोपी कानूनगो हाल ही में लेखपाल से प्रमोट होकर इस पद पर तैनात हुआ था और जमीन संबंधी कार्य के एवज में पीड़ित से बीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. जिसकी पीड़ित व्यक्ति ने विजिलेंस कार्यालय में शिकायत कर दी, कानूनगो उसके भूमि संबंधी कार्य के निस्तारण के बदले बार-बार रिश्वत की मांग कर रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , पीड़ित की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई. तय रणनीति के तहत पीड़ित को पैसे के साथ बुलाया गया और पूरे घटनाक्रम पर निगरानी रखी गई. जैसे ही पीड़ित ने चकबंदी कार्यालय के पास एक दुकान के समीप आरोपी को बीस हजार रुपए सौंपे, टीम ने तत्परता दिखाते हुए दबिश दी और आरोपी को रंगेहाथों पकड़ लिया. टीम ने मौके पर ही रिश्वत की रकम बरामद कर ली और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारी और कर्मचारी पूरे घटनाक्रम की चर्चा करते नजर आए.