हरिद्वार : दिन दहाड़े लाखों की संपत्ति लूट ले गए चोर । वारदात से सनसनी |

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर का है. बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे की नोक पर होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
![]()
मीडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के अनुसार , वारदात मंगलवार 26 अगस्त सुबह करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि शिवालिक नगर के टी कलस्टर स्थित एक मकान में होटल कारोबारी चौधरी गुलवीर सिंह रहते हैं. रोजाना की तरह वो सामने पार्क में टहल रहे थे. उनकी बेटी घर पर अकेले मौजूद थी. इसी दौरान तीन लोग अचानक घर में घुसे. इसमें से एक बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था, दूसरे ने चेहरे पर कपड़ा लपेटा था और तीसरे ने मास्क पहना था. तीनों असलहे की नोक पर गुलवीर सिंह की बेटी को आतंकित कर कमरे में अंदर ले गए. फिर उसको बाथरूम में बंद कर दिया.

इसके बाद तीनों बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला. बदमाश घर से 10-15 हजार रुपए की नकदी, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, जेवरात और कार लेकर फरार हो गए. आरोपी सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए. पिता गुलवीर सिंह के लौटने पर बेटी ने पूरी आपबीती बताई. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. लूट की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. तुरंत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. होटल कारोबारी की कार को बदमाशों ने हरिद्वार-दिल्ली हाईवे छोड़ दिया.
बदमाश उनके घर से करीब 10-15 हजार कैश, सोने के जेवरात (20 तोले) और रिवॉल्वर की कार्टेज ले गए हैं. उनकी कार भी चुराकर ले गए थे. हालांकि, कार को पथरी पावर हाउस के पास छोड़ दिया था. तुषार ने बताया कि जाते समय आरोपी खुद को सुनील राठी गैंग का बता रहे थे.
ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

