हरिद्वार : बाप के पैसों पर बेटी की बुरी नज़र ।अकाउंट से निकाले 1.10 करोड़।
हरिद्वार: शहर के रानीपुर कोतवाली में बुजुर्ग ने अपनी बेटी और दामाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करया है. बुजुर्ग का आरोप है कि बेटी और दामाद ने एलआईसी और निवेश करने के नाम पर 1 करोड़ 10 लाख रुपए हड़प लिए. पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने बेटी और दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , रानीपुर पुलिस ने बताया कि , पीड़ित बुजुर्ग महेश महाराज निवासी दयानंद नगरी ज्वालापुर ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह 2010 में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) BHEL से रिटायर हुए थे. पीड़ित ने उनके दो बैंक रानीपुर और ज्वालापुर में हैं. जिनमें 93 लाख और 20 लाख की रकम जमा थी. आरोप है कि उनकी बेटी शोभा शर्मा ने अपने पति आशुतोष शर्मा निवासी शिवालिक नगर के साथ एलआईसी और म्यूचुअल फंड में निवेश करने की बात कहकर कई चेकों पर हस्ताक्षर करवा लिए थे.
आको बता दें , आरोप है कि बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर उनके फर्जी हस्ताक्षर करते हुए 90 लाख की रकम निकाल ली. इतना ही नहीं, अन्य बैंक के संयुक्त खाते का दुरुपयोग करते हुए बेटी ने 20 लाख रुपये भी निकाल लिए.
बुजुर्ग ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि रकम से न कोई एलआईसी की गई और न ही निवेश किया गया. बताया कि बैंक शाखा में जाकर स्टेटमेंट निकलवाने पर हकीकत सामने आई. कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.