नैनीताल

हल्द्वानी : मासूम बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप । पड़ोसी पर शक।

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के गौलापार इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां 11 साल के बच्चे की बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या की गई है. बच्चे का सिर और हाथ भी गायब हैं, जो अभी तक भी नहीं मिले हैं. बच्चे की सिर कटी लाश मंगलवार को मिली थी. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार सुबह को काठगोदाम पुलिस चौकी का घेराव किया. उनकी मांग है कि पुलिस सबसे पहले बच्चे के लापता सिर और हाथ को ढूंढे.

बुधवार को गुस्साए लोगों ने न सिर्फ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि हल्द्वानी-नैनीताल नेशनल हाईवे को भी जाम किया. मामला बढ़ता देख पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीण व परिजनों को शांत किया. बता दें कि बच्चा सोमवार से लापता था, जिसकी लाश मंगलवार को मिली.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , परिजनों का आरोप है कि बालक की हत्या कर उसके सर की बलि चढ़ाई गई है. परिजनों ने पड़ोस के ही कुछ लोगों पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि जिस दिन उनके बेटे की हत्या हुई है, उसी दिन आरोपियों के घर में पूजा पाठ चल रही थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैजानकारी के मुताबिक बच्चा सोमवार रात से लापता था, जिसका शव मंगलवार को घर से थोड़ी ही दूरी पर खेत से बरामद किया गया. शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर गड्ढे में दबाया गया था. जब शव को प्लास्टिक के कट्टे बाहर निकाला गया तो सबको होश उड़ गए. क्योंकि शव का सिर और एक हाथ गायब था..

परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक व परिवार पर ही अपने बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी परिवार के चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मूल रूप से यूपी के बरेली जिले का रहने वाला है. उसका परिवार यहां गौलापार में बटाई पर खेती करता है.पुलिस की शुरुआती जांच में तंत्र विद्या की आशंका को खारिज नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मृतक के गायब अंग को बरामद करने की प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाए, इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *