हल्द्वानी : ‘मलिक के बगीचे’ की भूमि पर नए थाने का भूमि पूजन संपन्न।
हल्द्वानी: 8 फरवरी 2024 को नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा और आगजनी की घटना घटी थी. ‘मलिक के बगीचे’ से शुरू हुई हिंसा और आगजनी में कई लोगों की मौत के साथ ही पुलिस – प्रशासन के साथ-साथ मीडिया कर्मी भी घायल हुए थे. इस मामले पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए हिंसा में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार भी किया. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिंसा का कारण बनी मलिक के बगीचे की भूमि पर थाना खोलने की घोषणा की थी. जहां आज 28 मई को थाना निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू की गई.
आपको बता दें , बनभूलपुरा हिंसा में उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को आग लगा दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए थाना बनभूलपुरा निर्माण की घोषणा की थी. बुधवार यानी आज 28 मई को इस घोषणा को पूरा करते हुए नैनीताल पुलिस प्रशासन ने ‘मलिक के बगीचे’ में थाने का भूमि पूजन किया. पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की मौजूदगी में विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुई.
कार्यक्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और एलआईयू के उप निरीक्षक आसिफ रजा समेत पुलिस महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें , नए थाने का भवन करीब 3 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा. निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.