हलद्वानी : चौसला में अवैध फोम फैक्ट्री सील ।
हल्द्वानी: नैनीताल जिले में फतेहपुर के चौसला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक फोम फैक्ट्री और उसके आड़ में 60 से अधिक लोगों को प्लाटिंग कर वहां पर बसाने की शिकायत और हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित फोम फैक्ट्री को सील कर दिया है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार , कार्रवाई एसडीएम परितोष वर्मा और मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्रशासनिक टीम भी मौजूद रही. एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि-
फैक्ट्री के संबंध में शिकायत मिल रही थी. मौके पर जांच के बाद पाया गया कि फैक्ट्री संचालकों द्वारा आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी. जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं हैं. इसके अलावा, फैक्ट्री का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर स्थित था. इसे 15 दिन के भीतर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.