उत्तराखंड : हक़ीम ने उपचार के दौरान ऐसा क्या कहा , की कर लिया धर्म परिवर्तन।
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मौलाना पर बीमार बुजुर्ग दंपति को ठीक कराने के बहाने उनका धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ, ज़ब बुजुर्ग दंपति का बेटा रानीपुर कोतवाली पंहुचा और तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी मां (संगीता)को लंबे समय से कमर दर्द की शिकायत थी. उनके किसी परिचित ने उनकी माता को देहरादून जिले के विकासनगर में रहने वाले एक हकीम के बारे में जानकारी दी , जिसके बाद उनके पिता उनकी मां को उपचार के लिए विकासनगर के हकीम के पास पहुंचे।
महिला ने बताया कि वो दो बार और अपने पति के साथ हकीम के यहां जा चुकी हैं, हकीम ने उनके पति से करीब आधा घंटा अकेले में बात की जिसके बाद उसके पति तीन-चार बार अकेले ही हकीम के पास गए। हकीम से मिलने के बाद उसके पति विशेष धर्म की टोपी पहनने के साथ ही कलमा भी पढ़ने लगे है. और विशेष धर्म की धार्मिक मान्यताओं का भी पालन कर रहे है. पति की इन हरकतों के बाद जब महिला ने फोन पर हकीम से बात की और अपने पति की हरकतों के बारे मे जानकरी दी और इसका कारण पूछा तो हकीम का कहना था कि ऐसा होता है. बेटे का आरोप हैं की हकीम मुफ्ती आदिल ने उनके माता-पिता को धन व जमीन का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा दिया हैं. वहीं दंपति के बेटे कुंदन ने हकीम से खुद और परिवार को जान का खतरा होने की बात भी बताई हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.