नैनीताल

हल्द्वानी : ललित जोशी ने हार के बाद निकाली आभार रैली ।

हल्द्वानी: मेयर का चुनाव हारे कांग्रेस नेता ललित जोशी ने आज हल्द्वानी में आभार रैली निकाली. उन्होंने मौन यात्रा निकालते हुए हल्द्वानी की जनता का आभार जताया. साथ ही हीरानगर उत्थान मंच गोल्जू मंदिर पहुंचे, जहां न्याय के देवता गोल्जू देव से न्याय की गुहार लगाई. इसी बीच उन्होंने कई तरह के सवाल भी उठाए.

मेयर का चुनाव हारे कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि इस चुनाव में गजराज बिष्ट की जीत हुई है, उन्हें इस बात का कोई गम नहीं है कि कोई जीता है या कोई हारा है. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार ,  उन्होंने गजराज बिष्ट को जीत की बधाई भी दी है, लेकिन सवाल ये है कि हजारों वोटों से हल्द्वानी विधानसभा जीतने के बाद हम 3800 वोटों से कैसे हारे हैं.

आपको बता दें ,  मेयर का चुनाव हारे कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि मतदाताओं के 6700 मतपत्र कैसे रिजेक्ट हो गए. आखिर बड़ी संख्या में ब्लैंक मतपत्र का होना यह हमारे मन में शंका पैदा करता है. उन्होंने कहा कि वो जनता के बीच तो जा ही रहे हैं. साथ ही जो भी संवैधानिक विकल्प होता है, उस पर भी विचार कर रहे हैं.

 ललित जोशी ने कहा कि चुनाव में जिसने जीत हालिस की है, उसे हम बधाई देते हैं, लेकिन हमारी हार के पीछे क्या कारण थे, उनको जानकर हम दम लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी न्याय की देवी कोडगाड़ी माता के बीच भी जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *