चंपावत

चंपावत : खनिज परिवहन के वाहनों पर जीपीएस लगाना जरुरी ।

चंपावत : जनपद चंपावत में  खनिज परिवहन में लगे सभी वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा। अवैध खनन निरोधक दल की बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने कहा इससे अवैध खनन की रोकथाम की जा सकेगी। उन्होंने बिना वैध प्रपत्रों के उप खनिज निकासी करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन निरोधक दल की बैठक में डीएम ने ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए। जीपीएस लगने से वाहनों की लोकेशन और रूट की जानकारी विभाग के पास रहेगी। खनन कार्य में लगे वाहनों में आगे और पीछे स्पष्ट नंबर अंकित होना जरूरी है। ऐसा न होने पर खनन सीजन में लाइसेंस निरस्त कर वाहन सीज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक आरएफआईडी में केवल एक ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हो और बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को खनन के लिए एंट्री नहीं दी जाएगी। बैठक में एसपी अजय गणपति, एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार, एसडीओ चंपावत नेहा चौधरी, हल्द्वानी की शालिनी जोशी, जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधक देवेंद्र पटवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *