देहरादून : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले दे दी, देश के लिए शहादत । पढ़ें पूरी ख़बर।
देहरादून : कश्मीर मे आतंकी मुठभेड़ मे उत्तराखंड के एक और लाल ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया हैं. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले देहरादून निवासी कैप्टन दीपक सिंह की कश्मीर के डोडा जिले मे आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कैप्टन दीपक सिंह की शहादत की ख़बर सामने आयी. जिसने पुरे उत्तराखंड को झंझोर कर रख दिया।
कैप्टन दीपक सिंह आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे शामिल थे. वह काउंटर इमरजेंसी 48 राष्ट्रीय राइफल मे सिग्नल अधिकारी के पद पर तैनात थे। ऑपरेशन के दौरान डोडा के शिवगढ धार इलाके मे छिपे आतंकियों की तलाश मे देहशत गरदो से मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ मे आतंकियों का बहादुरी से सामना करते हुए कैप्टन ने शहादत हासिल की। 25 वर्षीय दीपक सिंह ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को मार गिराया लेकिन मुठभेड़ मे अचानक हुई गोलिबारी मे उन्हें भी गोली लग गयी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होगये थे। कैप्टन को तुरंत आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। उनकी शहादत से पुरे उत्तराखंड मे शोक की लहर हैं, वहीँ उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने भी उनकी शहादत पर शोक व्यक्त किया हैं.
उनके कहा की उत्तराखंड के लाल का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, जिस आतंकवाद के खिलाफ उन्होंने भारत की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया हैं, हम भी सदैव उनको अपने स्मरण मे रखेंगे।