गंगोलीहाट : दादी की तेरहवीं का सामान लाने गया था पोता। लौटे समय हुआ हादसा ।
गंगोलीहाट के पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र में दिवंगत दादी की तेरहवीं के लिए सामान खरीदकर लौट रहे मौना गांव के एक 22 वर्षीय युवक की पैदल मार्ग के ध्वस्त होने के कारण तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , मौना गांव निवासी सूरज सिंह भंडारी, अपने एक साथी के साथ गंगोलीहाट बाजार गया था। सामान खरीदने के बाद, लौटते समय वह गांव के संकरे पैदल मार्ग पर फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और खाई में खोजबीन शुरू की। लगभग ढाई घंटे बाद सूरज को खाई में पाया गया।
उसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है और पूरे गांव में शोक व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मौना गांव अभी भी सड़क से वंचित है।
यहां के लिए एक सुरक्षित पैदल मार्ग भी नहीं है। चट्टानों के बीच का यह मार्ग कई स्थानों पर आधा फीट से भी कम चौड़ा है और बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। पूर्व में भी इस मार्ग पर एक-दो लोग खाई में गिरकर अपनी जान गंवा चुके हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को दैवी आपदा मद से राहत राशि प्रदान करने की मांग की है।