गंगोलीहाट : पाली भेरंग के आयुष का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ में ।
गंगोलीहाट : राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाली भेरंग गंगोलीहाट के छात्र आयुष पुत्र श्री अशोक कुमार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ में हुआ है।

आयुष विगत वर्ष आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्रतीक्षा सूची में थे वर्तमान में विद्यालय में सीट रिक्त होने पर उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा उनको कक्षा -7 में प्रवेश की संस्तुति प्रदान की है। उनके चयन पर प्रधानाध्यापक श्री भगवती प्रसाद जोशी व सहायक अध्यापक श्री मनोज कुमार द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आयुष के माता-पिता श्री अशोक कुमार व श्रीमती जानकी देवी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयुष के चयन का श्रेय उनके अध्यापकों को दिया।


