देहरादून : धूम धाम से मनाया गया लोकपर्व “इगास” ।
देहरादून : लोकपर्व इगास पर मुख्यमंत्री आवास में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सीएम धामी ने पूजा अर्चना और सुंदरकांड पाठ कर प्रदेश में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की. उन्होंने इगास पर्व पर भैलो पूजन कर खेला. इस दौरान उन्होंने ढोल दमाऊं पर भी हाथ आजमाया. उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा देवभूमि की पहचान है. इस लोकपर्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सार्वजनिक अवकाश की परंपरा शुरू की गई है.
हरादून में मनाया गया उत्तराखंड का पारंपरिक इगास पर्व: देहरादून में डांडी कंठी क्लब परिवार ने रिंग रोड पर इगास पर्व का एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. पारंपरिक तौर से मनाए जाने वाले उत्तराखंड के इस पर्व में न केवल पहाड़ी मूल नहीं, बल्कि मैदान के बाशिंदों ने मनाया. आयोजन स्थल पर भैलो खेलने की भी विशेष व्यवस्था की गई थी. डांडी कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा कि इगास हमें जड़ों से जोड़ने वाला पर्व है. पहाड़ों में यह स्पष्ट रूप से सर्दियों के आगमन का संकेत है. यह माना जाता है कि इगास पर्व के दिन से सर्दियों की विशुद्ध रूप से शुरुआत हो जाती है. वहीं, इगास पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली.