पिथौरागढ़ : नए कानून लागू होते ही , पहला मुकदमा हो गया दर्ज ! पढ़े पूरी ख़बर ।
पिथौरागढ़। देश में नए कानून लागू होते ही जनपद पिथौरागढ़ में पहला मुकदमा भी दर्ज हो चूका है । ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी के साथ गाली-गलौज, मारपीट और वर्दी फाड़ने के आरोपी के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हो चूका है । जानकारी के अनुसार सोमवार शाम नगरपालिका तिराहे के पास यातायात ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल ने सिमलगैर बाजार में शोर मचा रहे लोकेश जोशी को समझाने का प्रयास किया तो उसने ऑनड्यूटी पर कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज शुरू करदी। विरोध करने पर मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। वही
एसपी रेखा यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 121/132/221/351(3)/352 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।