उत्तराखंड: अपने ही भ्रूण को फेका झाड़ियो में , झाड़ियो से भ्रूण बाहर निकाल लाया कुत्ता अब माँ की तलाश में पुलिस ।
काशीपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो एक पत्थर दिल माँ की छवि को दर्शाती है । एक माँ अपने बच्चे के लिए कितनी समर्पित होती है। इस बात में कोई सन्देह नही होता है परन्तु उस कलयुगी मां के बारे में आप क्या कहेंगे जिसने अपने ही भ्रूण को झाड़ियों में फेंक दिया ।
आपको बता दें , भ्रूण को जिस झाड़ि में फेका गया था, वहा से गुजर रहे युवक ने देखा की कुत्ता उस भ्रूण को घसीटकर ले जा रहा था , युवक ने भ्रूण को कुत्ते से छुड़ाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. वहीं, पोस्टमार्टम ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भ्रूण के सैंपल को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस भी माँ की तलाश में जुट गयी है ।