पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : जिला अधिकारी ने किया नैनी सैनी एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण। दिए यह निर्देश ।

पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बीती 20 सितंबर को नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट के सीएसओ प्रकाश जोशी ने जिला अधिकारी को एयरपोर्ट द्वारा संचालित कार्यों , टू बी से टू सी में ऊच्चीकृत होने के फल स्वरुप 48 सीटर फ्लाईट सेवा दिल्ली से पिथौरागढ़ संचालन की सम्भावनाओ को देखते हुए यात्रियों की क्षमता के अनुसार एयरपोर्ट में मैनपॉवर एवं अन्य सुविधाओं को बढ़ाने हेतु, उन्होंने जिलाधिकारी को विस्तार से अवगत कराया।

आपको बता दें, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने एयरपोर्ट के सीएसओ प्रकाश जोशी,को एयरपोर्ट रनवे, टर्मिनल की सुविधाऐ एवं सौंदर्यकरण के अलावा अन्य मैनपॉवर यात्राओं की सुविधाओं के लिए अति आवश्यक सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते कार्य किया जा सके। उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारी को पर्यटन विभाग से समन्वय करते हुए पर्यटन वेटिंग स्थानो पर जनपद के धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों का प्रचार साहित्य को रखने के भी निर्देश दिए ताकि पर्यटकों को जनपद की धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत ,नगर पालिका तत्काल एवं एयरपोर्ट के अधिकारियों को टर्मिनल परिसर में रोस्टर के तहत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी के अलावा एयरपोर्ट के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *