पिथौरागढ़ : जिला अधिकारी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरिक्षण । पढ़ें पूरी ख़बर ।
पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने विगत दिनों तहसील धारचूला बंगापानी के अंतर्गत देवीबगड, भौंरा बगड़ मदकोट में मंदाकिनी नदी से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त एवं प्रभावित ग्रामीणों के विस्थापन के कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों व स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि क्षेत्र में अलर्ट के दौरान हर समय मौके पर जेसीबी मशीन तैनात रहेगी ताकि हर प्रकार की समस्या का समाधान तत्काल रूप से शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी, धारचूला क्षेत्र आपदा के रूप में अति संवेदनशील क्षेत्र है जिस विभाग का जो कार्य है वह विभाग अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्यों को पूर्ण करे । किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसे तत्काल संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते हुए कार्यों को पूर्ण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने आम-जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक वर्षा के दौरान अनावश्यक यात्रा न करें, आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले।
क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने जिलाधिकारी का आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान के कार्यों को और तेजी से गति मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल,संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी धारचूला मनदीप सिंह,अधिशासी अभियन्ता धारचूला प्रमोद ,मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एच एस ह्यांकि, मुख्य पशु अधिकारी योगेश भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, बीआरओ ,जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।