पिथौरागढ़ : रूंग निवासी व्यक्त्ति की बरेली में संदिग्ध मौत।
पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला के रूंग निवासी एक व्यक्ति की बरेली में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है . परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है . मृतक सुशिल कुमार के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि धारचूला में मोबाइल और टेलरिंग व्यवसायी सरताज एहमद उर्फ़ बबलू और अंसार खान बीते 14 सितम्बर को उनके पुत्र सुशिल कुमार को ड्राइविंग का काम दिलाने की बात कहकर उसे अपने साथ बरेली ले गए . जहाँ अगले दिन वह सड़क किनारे संदिध परिस्थितियों में पड़ा मिला , पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .
मृतक के परिजनों ने सरताज अहमद उर्फ़ बबलू और अंशार अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की है . वहीँ अब इस घटना को लेकर सीमान्त शिल्पकार समिति धारचूला के पदाधिकारियों ने SDM के माध्यम से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की है . समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर इस मामले में शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं हुयी तो धारचूला में उग्र से उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी .

वहीँ CO धारचूला कुंवर सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही और बरेली पुलिस से भी जानकारी जुताई जा रही है . जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी . वहीँ सरताज अहमद उर्फ़ बबलू ने कहा कि वह सुशिल को अपने साथ ड्राइवर के तौर पर ले गए थे . अगले दिन सुशिल बरेली से वापिस घर जाने की बात कहकर चला गया था .

