नैनीताल : मृतकों के परिवारों को 10 लाख़ की मदद करेगी , धामी सरकार ।
नैनीताल बस हादसे में चार लोगों की मौत हुई और 25 लोग घायल बताए जा रहे है.
देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बीते 25 दिसंबर को हुए रोडवेज बस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों और घायलों के लिए सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और गंभीर रूप घायलों को ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके अलावा सामान्य रूप से घायल हुए यात्रियों को 15 से 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज की बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी, तभी बीच रास्ते में नैनीताल जिले के भीमताल इलाके में ओखल के पास बस गहरी खाई में गिर गई थी. हादसा दोपहर को करीब 1.30 बजे हुआ. हादसे के वक्त बस में 29 लोग सवार थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.