पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में पानी का बिल माफ़ करने की मांग |

पिथौरागढ़ : नगर पिथौरागढ़ में पेयजल संकट के खिलाफ गांधी चौक में चल रहा धरना जारी है . मंगलवार को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी रीना जोशी को ज्ञापन देकर मई व जून माह का पानी का बिल माफ़ करने की मांग की है .

डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि  नगर पिथौरागढ़ में मई व जून माह में पानी की आपूर्ति कतई बंद चल रही है . कतिपय स्थानों पर पांच-सात दिन के अंतराल में जलापूर्ति अल्प मात्रा में की गयी है , जिस हेतु संघर्ष समिति आन्दोलित है . उन्होंने कहा कि जब जल संस्थान द्वारा मई व जून माह में उपभोक्ताओं को समुचित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की गयी है तो विभाग को यह अधिकार भी नहीं कि वह सम्बंधित उपभोक्ताओं से जल मूल्य वसूल करे . उन्होंने कहा यदि विभाग जल मूल्य की वसूली पर रोक नहीं लगाता है तो विभाग के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया जायेगा .वहीँ जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता का कहना है कि नगर में प्रत्येक घरों में  हर दूसरे दिन पानी की आपूर्ति की जा रही है , लोगों को टैंकरों के माध्यम से भी जल उपलब्ध करवाया जा रहा है . उन्होंने कहा जिनके घरों में मीटर लगे हैं , मीटर रीडिंग के अनुसार ही बिल का भुगतान करना होगा . 

 

ज्ञापन देने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट , जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर , व्यापार  मंडल अध्यक्ष तपन रावत आदि शामिल रहे . 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *