रुड़की : सतीश बनकर भीख मांग रहा था सलीम । गिरफ्तार।
रुड़की: हरिद्वार जिले में ढोंगी बाबा के खिलाफ कार्रवाई जारी है. झबरेड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , पकड़ा गया ढोंगी बाबा थाना क्षेत्र में सतीश बनकर भीख मांग रहा था. पुलिस पड़ताल में सतीश का नाम सलीम निकल कर सामने आया है, पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि ढोंगी बाबाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.