देहरादून : जमीन धोख़ाधड़ी गिरोह में लीडर समेत 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार । एक शातिर महिला अभी भी फ़रार।
देहरादून: भू-माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए लंबे समय से भूमि धोखाधड़ी के अपराधों में शामिल 4 आरोपियों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.आपको बता दें , देहरादून की रायपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए गैंगलीडर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिला भी शामिल है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया है. आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में भूमि धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , रायपुर पुलिस ने आरोपी नीरज शर्मा और आशु शर्मा (पति-पत्नी), अंजली शर्मा और ज्योति पंवार पिछले काफी समय से भूमि धोखाधड़ी के मामलों में शमिल थे. जिनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में भूमि धोखाधड़ी के संबंध में कई मुकदमे पंजीकृत थे. थाना रायपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना रायपुर पुलिस टीम गठित की गई. बीती सोमवार यानी कल 12 मई को गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर गैंगलीडर नीरज शर्मा समेत 3 आरोपी आशु शर्मा और ज्योति पंवार को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में भूमि संबंधित अपराधों में शामिल भू-माफियाओं के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही थाना रायपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत आरोपी नीरज शर्मा के खिलाफ थाना रायपुर, थाना कैंट और थाना प्रेमनगर में 7 मुकदमे दर्ज हैं. वहीँ महिला आरोपी आशु शर्मा के खिलाफ थाना रायपुर में 5 मुकदमे दर्ज हैं और महिला आरोपी ज्योति पंवार के खिलाफ थाना रायपुर में तीन मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही गैंग के चौथी महिला आरोपी अंजली शर्मा की तलाश जारी है.