देहरादून : युवक के आत्महत्या करने से पहले मेटा ने दी जानकारी । बचाई जान।
देहरादून: एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक शख्स को आत्महत्या करने से बचा लिया । शख्स ने पारिवारिक समस्या से परेशान होकर इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसकी जानकारी मेटा कंपनी को मिली. जिस पर मेटा ने देहरादून एसटीएफ को मेल कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद एसटीएफ एवं हरिद्वार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसकी जान बचा ली गयी ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 19 जून को मेटा कंपनी (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) को यूएसए से कॉल और मेल के जरिए एक सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि एक शख्स ने आत्महत्या करने के संबंध में पोस्ट की गई है. जिसके बाद मेटा ने देहरादून एसटीएफ को मेल भेजा. जिस पर देहरादून साइबर क्राइम थाने में ड्यूटी में तैनात अपर उपनिरीक्षक मुकेश चंद और थाना कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल नितिन रमोला ने कार्रवाई करने के लिए मेटा कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए गए अकाउंट की जानकारी ली.
इसके साथ ही घटना कोतवाली नगर हरिद्वार से संबंधित होने के कारण हरिद्वार नगर कंट्रोल रूम और थाना कोतवाली नगर को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद लोकेशन के आधार पर हरिद्वार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां कार्रवाई करते हुए आत्महत्या करने जा रहे शख्स को बचा लिया. पूछताछ में शख्स ने बताया कि पारिवारिक समस्या की वजह से वो काफी परेशान था, जिस कारण परेशान होकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी.
आपको बता दें , हरिद्वार पुलिस ने समस्या का समाधान करते हुए भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने और जीवन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने की हिदायत दी. आत्महत्या का प्रयास करने वाले शख्स को उसके परिवार से संपर्क कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।