देहरादून : लैब अटेंडेंट की परीक्षा में पकड़े 17 नकलची । मुकदमा दर्ज ।
देहरादून: केंद्रीय एजेंसी सीबीएसई की ओर से आयोजित नवोदय विद्यालय समिति और लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , आरोपियों के पास से जूते और अन्य जगहों पर छुपाई गई 17 इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई है. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर और डालनवाला में 3 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए है. साथ ही परीक्षा के लिए आरोपियों को ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराने वाले अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है.