देहरादून : मानसून में डेंगू के मामले आने लगे सामने।
देहरादून: राजधानी देहरादून में मानसून के दौरान डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को डेंगू के तीन मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी भी 19 केस एक्टिव हैं और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, जबकि एक मरीज होम आइसोलेशन में है.
डेंगू को नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें सक्रिय है और नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फॉगिंग, लार्वा सर्वे और जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , देहरादून जिले के डेंगू नोडल अधिकारी और नवनियुक्त एसीएमओ डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि अब तक 12609 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. जिसमें 229 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों में 117 स्थानीय और 112 मरीज अन्य जगहों से हैं. उन्होंने बताया कि अब तक डेंगू से 210 मरीज रिकवर हो गए हैं. राहत की बात है कि अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है.