देहरादून

देहरादून : बस को ओवरटेक करते समय हादसा । युवती की मौत ।

 

देहरादून: राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के आईएसबीटी के पास सोमवार 28 जुलाई शाम को प्राइवेट बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही आईएसबीटी चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की. साथ ही युवती के परिजनों को भी मामले की सूचना दी.

पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया था, जो इस वक्त पुलिस की हिरासत में है. वहीं पुलिस ने बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो में सामने आया है. 

सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूटी सवार युवती बस को लेफ्ट साइड के ओवरटेक करती और अचानक से बस के सामने आ जाता है, तभी बस, स्कूटी सवार युवती को कुचल देती है. बताया जा रहा है कि बस की टक्कर लगने से स्कूटी आगे जा रहे ट्रक में भी पीछे से घुस गई थी. इस वजह से युवती को और ज्यादा गंभीर चोट आई.

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार , बताया जा रहा है कि इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मौके पर मौजूद लोग अपनी गाड़ी से युवती को तत्काल पास के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. 

मृतक युवती की शिनाख्त शइबानो के नाम से हुई है, जिसकी उम्र करीब 21 साल थी. युवती यूपी के सहारनपुर जिले की रहने वाली थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *