देहरादून : बिहार की संस्था बना रही थी युवाओं को अपना निशाना ।
देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अजबपुर में कार्यालय खोलकर युवाओं से ठगी करने वाली बिहार की एक संस्था के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , संस्था द्वारा कार्यालय खोलकर युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण और सदस्यता देने के नाम पर पैसे जमा कराए थे. सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के नाम पर संस्था द्वारा फीस ली जा रही थी. पुलिस ने कंपनी के सभी खातों के साथ-साथ कंपनी के अकाउंटेंट के खाते को भी फ्रिज किया. साथ ही ऐसे सभी खाते जिनमें कंपनी द्वारा अधिकतर लेनदेन किया गया, उन सभी को चिन्हित कर फ्रिज करने की कार्रवाई की जा रही है.