देहरादून : बंजी जिंपिंग एलिवेटेड के ढहने का वीडियो निकला फेक।
देहरादून: सोशल मीडिया पर वायरल बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफॉर्म के ढहने वाला वीडियो देहरादून पुलिस की जांच में फेक साबित हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , वीडियो में बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफॉर्म ढहने के बाद 3 व्यक्ति खाई में गिरते नजर आ रहे हैं. जाच में the Cliff (द क्लिफ) नाम के रिसॉर्ट और बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफॉर्म के नेपाल में होने की जानकारी मिली. अब देहरादून पुलिस भ्रामक खबरें प्रचारित और प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी करने जा रही है.