देहरादून : 35 प्रतिशत फ़ीस में बढ़ोतरी , अभिभावक पहुँचे सीधा डीएम के पास ।
देहरादून: निजी स्कूलों की मनमानी के मामले अक्सर सामने आत रहते हैं. ऐसे ही एक मामला देहरादून से सामने आया है, जहां अचानक से एक स्कूल ने 35 प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी, जिसका अभिभावकों ने विरोध किया. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार , अभिभावकों का आरोप है कि इतनी फीस बढ़ाने से पहले न सिर्फ स्कूल प्रबंधन से उनसे कोई बात और नहीं उन्हें इसकी कोई जानकारी दी.
अपनी शिकायतों के लेकर शुक्रवार 28 मार्च को अभिभावक देहरादून डीएम से मिलने पहुंचे और उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई. इसके अलावा अभिभावकों ने एडीएम को भी ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने निजी स्कूल की मनमानी तरीके से फीस बढ़ाने की मांग का विरोध किया.
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि आज अभिभावकों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर मुलाकात की थी. पूरे मामले को संज्ञान में लेकर एक कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी.