देहरादून

देहरादून : FDA ने पकड़ा 500 किलोग्राम नकली पनीर ।

देहरादून: खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) की टीम ने देहरादून में 500 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा है. बताया जा रहा है कि यह पनीर न केवल खाद्य सुरक्षा मानकों के खिलाफ था, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता था. 

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार , बुधवार 28 मई को जिला FDA अधिकारी मनीष सयाना और रमेश सिंह की टीम स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्च निरंजनपुर मंडी देहरादून प्रमोद भंडारी की टीम के साथ भंडारी बाग क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान उन्हें टीम की नजर सफेद हुंडई इयोन कार पर पड़ी. टीम को गाड़ी में बैठे लोगों पर कुछ शक हुआ.

शक के आधार पर FDA और पुलिस की टीम ने कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार की डिग्गी और सीट में से पनीर को बिना किसी ठंडा रखने की व्यवस्था के करीब 500 किलो पनीर बरामद किया गया, जिसे बेहद अस्वच्छ प्लास्टिक की बोरियों से ढककर और खुले में ले जाया रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *