उत्तराखंड : दहेज उत्पीड़न में फिर एक बेटी ने ससुराल में गवाई अपनी जान । ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज।
दहेज एक ऐसी कुरीति हैं, जिसे आज भी हमारे समाज का वर पक्ष दहेज लेने को परम्परा या रीती के नाम पर अपनी शान समझते हैं, हमारे समाज मे आज भी बिना दहेज के लड़किया नही बियाही जाती हैं या तो यूँ कहले की बिना दहेज के ससुराल पक्ष बहुओं को स्वीकार नहीं करता हैं। आए दिन दहेज उत्पीडन से जुडी ख़बरें सामने आती रहती हैं, हलाकि दहेज उत्पीड़न करने पर सजा का प्रावधान भी हैं, फिर भी लोग अपनी बहुओं के साथ दहेज उत्पीड़न करने से नहीं डरते, ऐसा ही मामला एक बार फिर प्रकाश मे आया हैं रुड़की से,
यहाँ एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद विवाहिता के पिता मांगेराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 अक्टूबर 2023 को उन्होंने अपनी बेटी नीलम का विवाह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मंगल विहार कॉलोनी सुनहरा गांव मे रहने वाले संदीप पुत्र राजपाल के साथ किया था.
उन्होंने बताया की अपनी बेटी को शादी मे उन्होंने पुरे दान-दहेज और पूरे-रीती रिवाज के साथ विदा किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से पति (संदीप )और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. उनका कहना हैं की समय-समय पर अपनी ओर से संदीप को आर्थिक सहायता के रूप में पैसे भी दिए गए हैं इसके बावजूद भी उनकी बेटी के साथ उत्पीड़न किया गया। ससुराल पक्ष पर आरोप हैं की उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की गई है.वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है, साथ ही तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ के दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले मे आगामी कार्यवाही की जा रही है.