उत्तराखंड : केदारनाथ उपचुनाव की काउंटिंग शुरू ।
उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 23 नवंबर यानि आज मतगणना होगी. मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं. उम्मीद है कि दोपहर 2 बजे तक चुनाव परिणाम सामने आ जाएगा.
मीडिया रिपोट्स के अनुसार, जिला प्रशासन ने भी मतगणना को लेकर अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मतगणना स्थल को तीन घेरे में बांटा गया है. जिसके तहत काउंटिंग सेंटर पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, और पुलिस को तैनात किया गया है. इसके साथ ही मतगणना स्थल तक जाने के लिए बिना किसी वैलिड पास के किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी.
बता दे की, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 20 नवंबर को मतदान हुआ था. आज मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी. इसके दृष्टिगत मतगणना कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही मतगणना के लिए टेबल की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है. इसके तहत ईवीएम काउंटिंग के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए 10 टेबल अतिरिक्त लगाए गए हैं. सभी कर्मचारियों की रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए अतिरिक्त एआरओ नामित करने की अनुमति भी भारत निर्वाचन आयोग से मिल गई है.