उत्तराखंड : तिरंगा यात्रा में CM धामी , कुछ इस तरह आए नज़र । पढ़ें पूरी ख़बर।
रुड़की/नैनीताल : रुड़की में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया. स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर निकाली गई इस यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस बाइक रैली की शुरुआत की. खास बात ये थी कि सीएम धामी खुद बाइक चलाते नजर आए.
इस रैली में बड़ी संख्या मे सभी लोग ‘वंदे मातरम’ और ‘जय हिंद’ के नारे लगाते दिखे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य भारत देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखना है. साथ ही इसके लिए आम नागरिकों में जागरूकता को बढाना है. वहीं नैनीताल में निकाली गई तिरंगा यात्रा मे भी हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया. सांसद अजय भट्ट ने कहा तिरंगा यात्रा से देश को जोड़ने का काम किया जा रहा है. लोग जाति, धर्म, पार्टी को भूलकर तिरंगा यात्रा में प्रतिभा कर रहे हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा तिरंगा हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है.