उत्तराखंड : CM धामी ने बताया , कांग्रेस की यात्रा को महज़ एक ढकोसला । पढ़ें पूरी ख़बर।
उत्तराखंड : दिल्ली में बनने जा रहे केदारनाथ मंदिर के विरोध में आज कांग्रेस ने हरिद्वार से ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रथ यात्रा’ की शुरुआत कर दी है.
जय गंगे, जय केदार’ के नारो के साथ शुरू हुई कांग्रेस की पदयात्रा आज बुधवार की सुबह हरिद्वार से रवाना हुई .
कांग्रेस की यह पदयात्रा गढ़वाल मंडल के तमाम गांव और शहर से होते हुए केदारनाथ मंदिर में समाप्त होगी.
वहीँ ‘ कांग्रेस की इस पदयात्रा को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेहज़ एक ढकोसला करार दिया है. ‘सीएम धामी ने कहा कि जो लोग सनातन का विरोध करते रहे हैं, उन लोगों को केदारनाथ प्रतिष्ठा रथ यात्रा’ निकालने के बजाए प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए. क्योंकि इन्होंने सनातन को गाली देने का काम किया है,