चंपावत : कार पैराफिट में जा अटकी , बड़ा हादसा टला ।
चंपावत : चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र में उस वक्त एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई. हादसे के दौरान कार इतनी स्पीड में थी कि कार के आगे के दोनों टायर कार से अलग हो गए. वहीं, कार पैराफिट में लटकने की वजह से खाई में गिरने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, लोहाघाट-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लीसा डिपो के पास एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया, जब तेज स्पीड से पिथौरागढ़ की ओर जा रही कार संख्या UK 05 F 0653 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गई. आपको बता दें , इस दुर्घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

