चमोली : दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियाँ। एसडीआरएफ की भी हुई तैनाती।
चमोली: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्णायक घड़ी करीब आती जा रही है. राज्य के 12 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं. आपको बता दें , पहले चरण का मतदान गुरुवार 24 जुलाई को होना है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं ,पोलिंग पार्टियां भी मतदान स्थलों के लिए रवाना हो रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , जनपद चमोली में 24 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. जनपद में हो रही बारिश और पोलिंग पार्टी की सुरक्षा को देखते हुए दल के साथ एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है.