देहरादून : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू पहुँचे उत्तराखंड, किया स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में प्रतिभाग।
देहरादून : गांधी जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के 10 साल पूरे होने पर देहरादून में ‘स्वच्छ भारत दिवस’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शिरकत की. केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने सबसे पहले देहरादून के गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया. उसके बाद गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत की पिछले एक दशक की स्वच्छता उपलब्धियों को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान की सराहना की.
किरेन रिजिजू ने कहा कि आज पूरे देश में स्वच्छता का कार्यक्रम चल रहा है. क्योंकि आज बहुत महत्वपूर्ण दिवस है. आज महात्मा गांधी जयंती भी है. इसके साथ ही आज लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. और आज ही उत्तराखंड में शहीद दिवस भी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आना उनके लिए बड़े ही गौरव की बात है.