जल एवं वन संरक्षण हेतु पिथौरागढ़ से शुरू हुआ अभियान।
जल एवं वन संरक्षण हेतु पिथौरागढ़ से शुरू हुवा अभियान
पिथौरागढ़ : आज 16 जून 2024 को अभिलाषा समिति पिथौरागढ़ एवं न्यूज़ एन्ड पब्लिक थिंकिंग हाईटेनिंग सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में विण विकासखंड के बालाकोट ग्राम पंचायत में महादेव स्वायत्त सहकारिता समिति के साथ मिलकर चारा पत्ती प्रजाति के पौंध व जल एवं संरक्षण से सम्बंधित पौंधों का रोपण किया गया . उक्त अवसर पर नन्ही चौपाल के संचालक विप्लव भट्ट द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया . इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पर्यावरणविद शिक्षक मोहन जोशी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गिरीश चंद्र जोशी द्वारा उक्त अभियान की सराहना करते हुये महादेव स्वायत्त सहकारिता समिति की महिलाओं को उक्त रोपित पौंधों के संरक्षण हेतु 1100 व 500 रूपये की धनराशि प्रदान की गयी .
वहीँ समूह की अध्यक्ष कलावती देवी ने कहा कि उक्त अभियान के तहत दुग्ध उत्पादन के कार्य से जुडी महिलाओं को चारा पत्तियों वाले पौंधों का वितरण कर जल एवं वन संरक्षण के लिए एक सराहनीय नींव रखी गयी है . इस अवसर पर अभिलाषा समिति के निदेशक डॉ किशोर पंत द्वारा बताया गया कि जल एवं वन संरक्षण पर न्यूज़ पीटीएच के साथ वर्ष भर उक्त अभियान जारी रहेगा . वृक्षारोपण के साथ साथ पौंधों की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा और प्रदेश भर में स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर आजीविका संवर्धन सम्बंधित गतिविधियों को बल दिया जायेगा .
इस अवसर न्यूज़ पीटीएच टीवी के एडिटर इन चीफ प्रदीप सेक्रियाल ने आम जन से इस मुहीम से जुड़ते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है . कहा कि वर्ष भर सबसे अधिक पौंधों का संरक्षण करने वालों को जल एवं वन संरक्षण अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा . प्रभागीय वनाधिकारी पिथौरागढ़ आईएफएस आशुतोष सिंह ने अभिलाषा समिति पिथौरागढ़ एवं न्यूज़ एन्ड पब्लिक थिंकिंग हाईटेनिंग सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे जल एवं वन संरक्षण अभियान की सराहना करते हुए पौंध उपलब्ध कराये गए.