बेरीनाग : कुमाऊं मंडल विकास निगम ने मनाया स्थापना दिवस धूम-धाम से।
बेरीनाग : कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में वृहद रूप से वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम व निगम से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा संस्कृति प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटक आवास गृह चौकड़ी के प्रबंधक दीपक पंत, दीप पपने, रविंद्र अधिकारी, लाल सिंह, धन सिंह, कपूर सिंह, भगवान राम, हेमंत कुमार, प्रकाश राम, विमला देवी आदि उपस्थित रहे, स्थापना दिवस की के पूर्व संध्या से पर्यटक आवास गृह चौकड़ी को विद्युत मालाओं से सजाया गया है।

उत्तर प्रदेश पर्वतीय विकास निगम लिमिटेड का गठन 30 मार्च 1971 को किया गया था, इसके पश्चात शासन द्वारा एक निर्णय लिया गया. जिस क्रम में 21 अगस्त 1976 में कुमाऊँ मंडल विकास निगम लिमिटेड का कंपनी रजिस्ट्रार कार्यालय कानपुर में पंजीकरण कराया गया। इस कारण 21 अगस्त को कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड का स्थापना दिवस मनाया जाता है । प्रबंधक द्वारा इस अवसर पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम से संबंधित अपनी जानकारियां एवं विचार दिए।


