हल्द्वानी : ऑटो चालक ने , ऑटो में किया नाबालिक से ‘दुष्कर्म ‘। पढ़ें पूरी ख़बर ।
उत्तराखंड : हल्द्वानी में एक 16 वर्षीय मासूम को एक ऑटो चालक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया । बताया जा रहा है , बालिका अपने घर से पियानो सीखने जा रही थी , तभी ऑटो चालक ने उसे क्लास छोड़ने के बहाने से अपने ऑटो में बैठने को कहा , 16 वर्षीय मासूम उसके बहकावे व इरादें को समझ नहीं पाई और उसकी ऑटो में बैठ गयी आपको बता दें बालिका मानसिक रूप से कमजोर भी बताई जा रही है । बालिका की मासूमियत का फायदा उठाते हुए ऑटो चालक जिसका नाम नदीम बताया जा रहा है। वह उसको सुनसान इलाके में ले गया और नाबालिक के साथ दुष्कर्म जैसे घिनोने कृत्य को अंजाम दे दिया । बालिका के साथ ऑटो चालक द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद हल्द्वानी के लोगों में उबाल है.
वही आज एमबीपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कोतवाली में जबरदस्त प्रदर्शन किया. पुलिसकर्मियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी छात्र शांत हुए. पुलिस दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.