पिथौरागढ़ : लड़की का मोबाइल नंबर माँगना पड़ा भारी, हुई जेल।
पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ के थरकोट झील क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से जबरदस्ती मोबाइल नंबर मांगना दो युवकों को भारी पड़ गया . विशेष सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ शंकर राज की अदालत ने दोनों आरोपियों को 3 वर्ष के साधारण कारावास तथा 20-20 हज़ार रूपये अर्थदंड से दण्डित किया है . आपको बता दें पीड़िता के पिता ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरी देकर बताया था कि पीड़िता 2 अप्रैल 2024 को अपने चचेरी बहिन व बुवा के साथ थरकोट झील क्षेत्र में घूमने गयी थी , इसी दौरान आरोपी सूरज अधिकारी उर्फ़ गौरी पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्यारदेवी तथा मुकेश कुमार पुत्र नवीन राम निवासी तोली फगाली थरकोट ने पीड़िता के साथ अभद्रता की . और मोबाइल नंबर माँगने लगे. पीड़िता डर से अपने घर को आने लगी तो दोनों आरोपियों ने उसका घर तक पीछा किया और घर के अंदर घुसकर मोबाइल नंबर लेने की धमकी दी . मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था .

आज कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोष सिद्ध करते हुए 3 वर्ष के साधारण कारावास तथा 20-20 हज़ार रूपये अर्थदंड से दण्डित किया है . मामले की पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता प्रमोद पंत व सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रेम भंडारी ने की .

