पिथौरागढ़ : एशियन स्कूल में बोर्ड परीक्षा में वरीयता प्राप्त छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।।
पिथौरागढ़ : एशियन स्कूल पिथौरागढ़ में आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार परिणाम का उत्सव मनाते हुए सभी वरियता प्राप्त छात्र / छात्राओं को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रशस्ती पत्र दिया गया. इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में विजेता रहे विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को भी सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि स्वामी डॉ. वीरेंन्द्रानंद ने सभी टॉपर्स को बधाई देते हुए सभी अतिथिगणों को विद्यालय के तमाम प्रयासों से अवगत कराया.
विशिष्ट अतिथि एस. एस. बी. कमांडेंट आशीष कुमार एवं कर्नल डॉ. आर. एस. राघव ने विद्यालय के खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान खिलाडियों निवेदिता कार्की, बृजेश टम्टा, नेहा लुंठी, यश कापड़ी, ख़ुशी चंद, निश्चल चंद एव एंजेल पुनेरा व कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स रहे लगभग 72 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा की सफलता श्रम साध्य हैं, और सुदूर सीमांत क्षेत्र में स्वामी जी ने विद्या की अलख जगाई है . इसी का परिणाम है कि आज एशियन स्कूल का बच्चा समाज के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा हैं. आपको बता दें, कि पुरन वर्मा द्वारा ख़ुशी चंद को 10 हजार रूपए एवं विद्यालय के सलाहकार डॉ. एo कृष्णामूर्ति द्वारा बॉक्सर बृजेश टम्टा को 11 हाजर रूपए कि धनराशि प्रदान कि गयी. कार्यक्रम में विद्यालयी के बच्चो ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
इस अवसर पर अभिभावक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन किरण भट्ट एवं पवन पाठक ने किया.
कार्यक्रम में विद्यालय कि डायरेक्टर डॉ. संध्या पाल, प्रधानाचार्य एमo. एसo. बोरा, प्रधानाचार्य एमo. एसo.नेगी, प्रधानाचार्य निर्मला कापड़ी सहित विद्यालय कि तीनों शाखाओं के समस्त अध्यापक / अध्यापिकाएं एवं समस्त छात्र छात्राओं सहित अभिभावक मौजूद रहे.