पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : बाराबीसी में चार दिवसीय आर्ट एन्ड क्राफ्ट कार्यशाला शुरू |

बाराबीसी सामुदायिक पुस्तकालय देवलथल में चार दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला प्रारंभ हुई। “करो,सोचो और सीखो” नाम से आयोजित इस कार्यशाला में निष्प्रयोज्य वस्तुओं से विभिन्न कलात्मक वस्तुओं का निर्माण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कार्यशाला के पहले दिन बच्चों ने पुराने कागज और गत्तों से सुंदर कलाकृतियों का निर्माण करना सीखा। कार्यशाला के आयोजक करन तिवारी ने बताया कि कार्यशाला में देवलथल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रतिभा कर रहे हैं। मास्टर ट्रेनर के रूप में योगेश चंद्र बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पुस्तकालय के संचालक करन तिवारी ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन प्लास्टिक, तीसरे दिन लकड़ी से विभिन्न आकृतियों का निर्माण किया जाएगा और चौथे दिन बच्चों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
क्षेत्र के अभिभावक और शिक्षकों ने बाराबीसी सामुदायिक पुस्तकालय देवलथल द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा आशा कि इससे बच्चों के भीतर छुपी रचनात्मकता को अभिव्यक्त होने का एक अवसर मिलेगा। बच्चे निष्प्रयोज्य वस्तुओं को नया रूप देकर अपने आसपास को सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे। इस तरह की रचनात्मक कार्यशालाएं समय समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए। पहले दिन महेंद्र विश्वकर्मा ,आयुष नेगी ,अंकुश
दीपांशु जोशी ,गौरव कन्याल ,आयुष कुमार आदि ने कागज से सुंदर कलाकृतियों बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *